रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है. दूसरी ओर कुछ लोग इस दौर में भी मानवता को शर्मशार कर रहे हैं. दरअसल रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में मृत कोरोना मरीज के शव से जेवरात चोरी का मामला सामने आया है. (Gold chain stolen from dead body ) आश्चर्य की बात है कि जिंदा रहते हुए जिस कोरोना मरीज को लोग छूने से भी बचते हैं, मरने के बाद उसी कोरोना मरीज से शव से जेवरात चुरा लिया जाता है.
घटना गुरुवार की है. मौदहापारा थाना क्षेत्र में अंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital) के कोविड वार्ड में एक वृद्ध महिला की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी. मरने के बाद उसके शव से सोने की चैन किसी ने चुरा लिया. मेकाहारा अस्पताल का यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी मेकाहारा अस्पताल के कोविड वार्ड में चोरी की घटना सामने आ चुकी है.