छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: मेकाहारा में कोरोना मरीज के शव से ज्वैलरी चोरी होने पर केस दर्ज

रायपुर के मेकाहारा अस्पताल (Mekahara Hospital raipur ) में कोरोना संक्रमित वृद्ध महिला के शव से सोने की चेन चोरी हुई है (Gold chain stolen from dead body ) . वृद्ध महिला की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी.

Gold chain stolen from dead body of corona infected old woman
कोरोना संक्रमित वृद्ध महिला के शव से चोरी हुई सोने की चेन

By

Published : Apr 16, 2021, 6:28 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 7:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है. दूसरी ओर कुछ लोग इस दौर में भी मानवता को शर्मशार कर रहे हैं. दरअसल रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में मृत कोरोना मरीज के शव से जेवरात चोरी का मामला सामने आया है. (Gold chain stolen from dead body ) आश्चर्य की बात है कि जिंदा रहते हुए जिस कोरोना मरीज को लोग छूने से भी बचते हैं, मरने के बाद उसी कोरोना मरीज से शव से जेवरात चुरा लिया जाता है.

घटना गुरुवार की है. मौदहापारा थाना क्षेत्र में अंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital) के कोविड वार्ड में एक वृद्ध महिला की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी. मरने के बाद उसके शव से सोने की चैन किसी ने चुरा लिया. मेकाहारा अस्पताल का यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी मेकाहारा अस्पताल के कोविड वार्ड में चोरी की घटना सामने आ चुकी है.

जांजगीर: सत्तीगुड़ी गांव के 500 में से 135 लोगों को कोरोना

पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं इस मामले में मौदहापारा थाना प्रभारी यदु मणि सिदार ने बताया कि घटना की शिकायत थाने में हुई है. लेकिन ये मेकाहारा के कोविड वार्ड से जुड़ा मसला है. पुलिस इसकी सावधानी से जांच करेगी. परिजनों का कहना है कि 5 दिन पहले तारा महाजन को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को उसकी मौत हो गई. परिजनों को अस्पताल बुलाया गया और शव को ले जाने के लिए कहा गया. तभी परिजनों ने देखा की मृतिका के गले में सोने के जेवर नहीं है. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की और इस मामले की शिकायत मौदहापारा थाने में की है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details