छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

gold and silver rate in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार में तेजी के आसार, कितनी है गोल्ड की कीमतें, जानिए - शादियों का सीजन

Raipur sarafa market रायपुर के सराफा बाजार में उतार चढ़ाव जारी है. बुधवार को रायपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 55580 रुपए है. वहीं चांदी की कीमतों में उछाल आया है. रायपुर में चांदी 62907 रुपए प्रति किलो है. आने वाले दिनों शादी के सीजन के चलते सराफा बाजार में तेजी रहने के आसार हैं. Gold Rate in Raipur

Gold Rate in Raipur
सराफा बाजार में तेजी के आसार

By

Published : Mar 1, 2023, 9:09 AM IST

रायपुर: मार्च के शुरुआत के साथ ही शादियों का सीजन भी जोरों पर है. जिसके चलते छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार में तेजी के आसार बने हुए हैं. बुधवार को सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिली है. 22 फरवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत रायपुर में करीब 55 हजार 580 रुपए प्रति तोला है. वहीं 22 कैरेट सोने के दाम भी करीब 52 हजार 930 रुपए प्रति तोला है. रायपुर में चांदी की दर 62 हजार 907 रुपए प्रति किलो पर है.

प्रदेश के अन्य शहरों में सोने का भाव:राजधानी रायपुर में 22 कैरेट सोने के दाम 52 हजार 900 प्रति तोला पर है. बिलासपुर में 52 हजार 340 रुपए प्रति तोला है. भिलाई-दुर्ग में सोने के भाव 52 हजार 470 रुपए प्रति तोला है. कोरबा में 52 हजार 900 रुपए है. राजनांदगांव में 52 हजार 780 रुपए प्रति तोला है. रायगढ़ में गोल्ड की दर 53 हजार 70 रुपए तोला है. अंबिकापुर में 52 हजार 570 रुपए है. जगदलपुर में सोना के दाम 52 हजार 580 रुपए प्रति किलो है. वहीं धमतरी में गोल्ड 53 हजार 470 रुपए प्रति तोला पर है.

22 कैरेट गोल्ड से आभूषण बनते हैं: सोने के जेवर अधिकतर 22 कैरेट गोल्ड से बनाए जाते हैं. इसलिए 22 कैरेट सोने की कीमतें हमारी जेब पर सीधा असर डालती है. सोने चांदी की कीमतों के बढ़ने के पीछे कई कारण होते हैं. जैसे की सोने की कीमत उसकी शुद्धता और मेकिंग चार्ज पर डिपेंड करता है. साथ ही सोने का वजन और जीएसटी भी लगती है. लोने की ज्वेलरी पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है.

यह भी पढ़ें: congress plenary session 2023: रायपुर में होने जा रहा है कांग्रेस का महाधिवेशन, जानिए इससे पहले कब कब हुआ कांग्रेस अधिवेशन

सोने का दरों का ऐसे जानें ऑपडेट: 22 कैरेट सोने की कीमतें जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. जिसके कुछ ही देर बाद आपको गोल्ड की कीमत मिल जाएगी. अन्य अपडेट के लिए वेबसाइट www.ibja.co पर सम्पर्क हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details