सोना 220 रुपये गिरा, चांदी के दाम में भी 170 रुपये की गिरावट - चांदी
सोने-चांदी के भाव में दूसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्ली समेत रायपुर में भी इनके भाव में गिरावट देखी गई. जानिये कुछ प्रमुख शहरों में आज किस रेट पर बिक रहे हैं सोना और चांदी.
सोना चांदी के भाव में गिरावट
By
Published : Sep 29, 2021, 12:33 PM IST
रायपुर/दिल्ली :29 सितंबर को सोना (Gold) 220.0 रुपये की गिरावट के साथ 46,850.0 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. 28 सितंबर को 47,070.0 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं चांदी (Silver) 170.0 रुपये गिरकर 170.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. इसका पिछला बंद भाव 61,950.0 रुपये प्रति किलोग्राम था.
रायपुर में 220 रुपये गिरा सोना
इधर, रायपुर के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 46,910.0 रुपये रहा. कल की तुलना में सोना आज 220.0 रुपये गिरा. वहीं एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 61,860.0 रुपये रहा. कल रायपुर के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 47,130.0 रुपये और चांदी का भाव 62,030.0 रुपये था. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 43,001.0 रुपये रहा.
गहने खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल
गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें. हॉल मार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है जिनता आभूषण पर लिखा है. हॉल मार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है.
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
ऐसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है. वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 % शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.