रायपुरः लॉकडाउन और कोरोना का असर सराफा बाजार पर भी पड़ा था. लॉकडाउन के दौरान सोने और चांदी के भाव काफी बढ़ गए थे. वहीं लंबे समय के बाद सोने और चांदी के दामों में काफी गिरावट आई है. बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत में 7 हजार की गिरावट देखने को मिली है. वहीं एक किलोग्राम चांदी के भाव में लगभग 10 हजार रूपये की गिरावट देखने को मिली है.
सोने और चांदी के किमतों में आई गिरावट
कोरोना महामारी ने हर तरह के व्यापार और उद्योग धंधो पर पानी फेर दिया था. कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन की वजह से सारे काम-काज ठप पड़ गए थे. कोरोना का असर व्यापार और उद्योग धंधो पर काफी ज्यादा पड़ा था. वहीं लॉकडाउन खत्म होने के बाद धीरे-धीरे बाजारों में रौनक देखने को मिली. जिसके बाद लोग एक बार फिर सराफा बाजार में सोने और चांदी की खरीदारी करने पहुंच रहे है