रायपुर: विवाह का सीजन जोरों पर है. जिस वजह से छत्तीसगढ़ का सराफा बाजार में तेज रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. ज्वेलरी खरीदने के किए यह अच्छा मौकe है. मंगलवार को सोने की दरों में कोई परिवर्तन नहीं हुए हैं. 21 फरवरी को 24 कैरेट सोने की रायपुर में कीमत 55680 रुपए एक तोले की है. 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 53030 रुपए एक तोले की है. रायपुर में चांदी 71700 रुपए प्रति किलो चल रहा है.
छत्तीसगढ में ये है सोने का भाव: रायपुर में 22 कैरेट सोने का तोले की कीमत 53100 रुपए है. जिसकी बिलासपुर में कीमत 53340 रुपए है. जो भिलाई में 53470 रुपए तोला है. कोरबा में गोल्ड की प्रति तोले की कीमत 53400 रुपए है. जिसकी राजनांदगांव में कीमत 43080 रुपए प्रति तोला है. रायगढ़ में सोने की कीमत 53070 रुपए है. अंबिकापुर में इस गोल्ट की कीमत 53070 रुपए है, जो जगदलपुर 53080 रुपए है, धमतरी में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 53470 रुपए है.