रायपुर:पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. सराफा बाजार खुलने के बाद गुरुवार को सोने के दाम में 400 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वही चांदी के दाम में 700 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार 24 कैरेट सोने का दाम 51400 प्रति 10 ग्राम. वहीं चांदी का दाम 58200 रुपए प्रति किलो है. 22 कैरेट सोने का दाम 47300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वही 20 कैरेट सोने का दाम 43150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. gold and silver price in raipur
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने किये 11 आईपीएस समेत 50 अफसरों के तबादले
ऐसे तय होती है सोने की कीमत:ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट (22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वेलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है. gold silver price raipur