रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को सोना और चांदी की कीमतों में मामूली उछाल आया है. आज चांदी की कीमत 81600 रुपए एक किलो है, जिसकी कीमत कल के मुकाबले 100 रुपए बढ़ी है. 24 कैरेट सोने की कीमत मंलगवार को 59680 रुपए तोला है, जो कल के मुकाबले 100 रुपए महंगा हुआ है. 22 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 56780 रुपए तोला है, जो कल की तुलना में 150 रुपए बढ़ा है.
छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल और डीजल के भाव: प्रदेश में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की एवरेज कीमतों में 5 और 6 पैसे की गिरावट हुई है. बीजापुर में पेट्रोल 106.85 रुपए लीटर है. कोरबा में पेट्रोल 102.18 रुपए का एक लीटर है. रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपए लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.59 रुपए. जगदलपुर में पेट्रोल 105.29 रुपए लीटर है.
छत्तीसगढ़ में आज डीजल की कीमतें भी आज कम हुई हैं. कोरबा में डीजल 95.17 रुपए लीटर है. बीजापुर में डीजल की कीमत 99.77 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल 95.44 रुपए का एक लीटर है. दुर्ग में डीजल 95.61 रुपए है और बिलासपुर में डीजल का भाव 95.66 रुपए लीटर है.