रायपुर: धनतेरस के दिन खरीददारी करने का विधान है और आप इस दिन खरीददारी करने का मन बना चुके हैं तो हम आपको बता दे कि सोना और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. क्योंकि भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार के मुकाबले आज यानी 01 नवंबर को सोना और चांदी दोनों के भाव में मामूली गिरावट आई है. ऐसे में दिवाली के मौके पर सोना-चांदी खरीदने के इच्छुक ग्रहाकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है. तो आइए शुद्धता के अनुसार जानते हैं सोना-चांदी कितना सस्ता हुआ है
Today Gold-Silver Price: धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना और चांदी
धनतेरस से पहले भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.
Dhanteras 2021: धनतेरस पर करने जा रहे सोने-चांदी की खरीदारी तो जान लें ये बातें
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन India Bullion and Jewelers Association के मुताबिक, सोमवार यानी 1 नवंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 199 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. जिसके बाद 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 47776 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी के भाव में भी 140 रुपये की कमी देखी गई. चांदी का रेट घटकर 64368 रुपये प्रति किलो हो गया है.