नवजात बच्चों के लिए फायदेमंद है बकरी का दूध, जानिए क्या कहते हैं डाइटिशियन
नवजात बच्चों के लिए बकरी का दूध काफी फायदेमंद होता है. डॉक्टर भी मां के दूध के विकल्प में बच्चों को बकरी का दूध देने की सलाह देते हैं. बच्चों के लिए बकरी का दूध कितना फायदेमंद है? जानने के लिए आगे पढ़ें...
बच्चों के लिए फायदेमंद बकरी का दूध
By
Published : Jun 7, 2023, 8:30 PM IST
डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव
रायपुर: नवजात बच्चों के लिए मां का दूध अमृत के समान है. साथ ही लोग विकल्प में गाय के दूध बच्चों को देते हैं. इसके साथ ही बकरी का दूध नवजात बच्चों के लिए अमृत के समान है. नवजात बच्चों के लिए बकरी का दूध जीवन रक्षक से कम नहीं होता है.
नवजात के लिए है अमृत:बच्चों को शुरुआती 6 माह के दौरान मां के दूध के अलावा कोई भी दूध नहीं दिया जाता है. लेकिन कभी-कभी स्पेसिफिक कंडीशन में मां के दूध के बदले बकरी का दूध भी बच्चे को दिया जा सकता है. बकरी का दूध नवजात बच्चों के लिए काफी फायदेमंद होता है.
जानिए डाइटिशियन की राय:डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव का कहना है कि, "नवजात बच्चों को 6 महीने के बाद मां के दूध के बदले बकरी का दूध दिया जाना बेहद उपयोगी माना जाता है. बकरी के दूध में पाए जाने वाले न्यूट्रिशन मां के दूध के समान होते हैं. बकरी के दूध में केजिन नाम का प्रोटीन पाया जाता है, जो कि नवजात बच्चों के लिए बहुत अधिक मददगार होता है. बकरी के दूध में गाय की दूध की तरह केजिन प्रोटीन पाया जाता है. 100 एमएल बकरी के दूध में 3.5 मिलीग्राम केजीन और प्रोटीन पाया जाता है, जो नवजात शिशु के ग्रोथ में सहायक होता है."
बच्चों को इन बीमारियों से बचाता है: छोटे बच्चों में पीलिया और मीजल्स जैसे समस्या देखी जाती है. इस तरह की समस्या से बचाने में बकरी का दूध बहुत मददगार माना जाता है. बकरी का दूध बच्चों की इम्युनिटी बूस्ट करने वाला होता है. बकरी का दूध बच्चों की स्किन के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. कई बच्चों में गाय का दूध लेने से एलर्जी होने पर बकरी का दूध देना फायदेमंद रहता है. बकरी के दूध में लैक्टोज की मात्रा कम पाई जाती है. गाय के दूध से होने वाली एलर्जी से भी बच्चों की रक्षा करता है. मदर मिल्क के अलावा कोई और दूसरा दूध देना हो तो बकरी का दूध देना एक अच्छा विकल्प माना जाता है.