रायपुर: राजधानी के मैग्नेटो शॉपिंग मॉल में FANI तूफान का असर देखने को मिला. तेज आंधी और तूफान के चलते मॉल का कांच टूट कर गिर गया. कांच टूटने से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन गनीमत है कि कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि यहां अफरा-तफरी मच गई.
VIDEO: तेज हवा से टूटा मैग्नेटो शॉपिंग मॉल का कांच, अफरा-तफरी - mall glass broke
मैग्नेटो शॉपिंग मॉल में FANI तूफान का असर देखने को मिला. तेज आंधी और तूफान के चलते मॉल का कांच टूट कर गिर गया. कांच टूटने से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन गनीमत है कि कोई हताहत नहीं हुआ.
राजधानी में तेज हवा के कारण होर्डिंग फट गए और शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. वहीं सरस्वती नगर बस डिपो के पास होर्डिंग के नीचे खड़े युवक पर होर्डिंग गिर गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. कुछ जगहों पर तेज हवा के कारण पेड़ गिरने की भी खबर है. FANI के कारण लोगों के जनजीवन पर असर पड़ा है.
ओडिशा में भारी तबाही
भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली प्रचंड हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान FANI ने शुक्रवार सुबह ओडिशा तट पर दस्तक दी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार तूफान में करीब 8 लोग मारे गए हैं. इससे प्रदेश में भारी तबाही हुई है. तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के मद्देनजर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले 48 घंटे के लिये पूर्वनियोजित अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है और स्थति पर नजर रख रही हैं.