रायपुर :गर्मी के दिनों में हमारे पास मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन, एक्सफोलिएटर और अन्य सामग्रियां जो हमारी धूप से बचाव करती है होनी चाहिए. गर्मी के समय स्किनकेयर रूटीन आवश्यक हैं. हमारे चेहरे को सनबर्न, रैशेस और अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं आ सकती हैं.इसलिए त्वचा के लिए कुछ नैचुरल और ठंडक जरुरी है. इन दिनों आप फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो आपकी त्वचा को तरोताजा रखेगा.
त्वचा का कैसे रखें ख्याल :त्वचा को ठंडा रखते हुए अपने चेहरे को हाइड्रेट और पोषण देने का फेसमास्क एक सही तरीका है. आप अपनी त्वचा की भले ही देखभाल करते हो. सौंदर्य प्रसाधनों के लिए काफी बजट भी रखतीं हो. लेकिन आप आसानी से घर में ही फेस मास्क बना सकती हैं.आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ नैचुरल फेस मास्क के बारे में
खीरा और तरबूज का फेस मास्क :खीरे का रस और तरबूज लें. इसमें दो चम्मच दूध पाउडर के साथ अंडे का सफेद वाला हिस्सा मिलाकर फेंटे . इस पेस्ट को अच्छी तरह से चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से अप्लाई करें . 30 मिनट बाद पानी से धो लें. आपका चेहरा दमक उठेगा