रायपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सुदूर क्षेत्रों से प्रशिक्षण और रोजगार देने के नाम पर बुलाई गई छात्राएं भटकने को मजबूर हैं.
छात्राएं अपनी परेशानियों की शिकायत लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मुलाकात करने कांग्रेस मुख्यालय पहुंची जहां उन्होंने महिला और बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
छात्राओं ने मंत्रियों से की शिकायत
कांग्रेस भवन पहुंची छात्राओं ने बताया कि 'कौशल विकास योजना के तहत वे बस्तर जैसे सुदूर क्षेत्र से टेक्नीशियन लैब से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने रायपुर आई थी. जिन्हें रहने खाने जैसी मूलभूत सुविधा के साथ लैब टेक्नीशियन की शिक्षा देने का वादा किया गया था. लेकिन यह तमाम सुविधाएं छात्राओं की नही दी गई'. जिसकी वजह से उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
मामले में दोनों ही मंत्रियों ने छात्राओं को आश्वासित किया है कि जल्द ही इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.