छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्रामीण कौशल योजना में लापरवाही, नाराज छात्राओं ने मंत्रियों से की मुलाकात - रायपुर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रायपुर में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई.

girl students told problem to the ministers in raipur
छात्राओं ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात

By

Published : Dec 4, 2019, 6:38 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 9:03 PM IST

रायपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सुदूर क्षेत्रों से प्रशिक्षण और रोजगार देने के नाम पर बुलाई गई छात्राएं भटकने को मजबूर हैं.

ग्रामीण कौशल योजना में लापरवाही

छात्राएं अपनी परेशानियों की शिकायत लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मुलाकात करने कांग्रेस मुख्यालय पहुंची जहां उन्होंने महिला और बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

छात्राओं ने मंत्रियों से की शिकायत

कांग्रेस भवन पहुंची छात्राओं ने बताया कि 'कौशल विकास योजना के तहत वे बस्तर जैसे सुदूर क्षेत्र से टेक्नीशियन लैब से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने रायपुर आई थी. जिन्हें रहने खाने जैसी मूलभूत सुविधा के साथ लैब टेक्नीशियन की शिक्षा देने का वादा किया गया था. लेकिन यह तमाम सुविधाएं छात्राओं की नही दी गई'. जिसकी वजह से उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

मामले में दोनों ही मंत्रियों ने छात्राओं को आश्वासित किया है कि जल्द ही इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

पढ़ें :नारायणपुर में जवानों की मौत पर सीएम ने जताया दुख, कहा - 'जांच होनी चाहिए'

मंत्री अनिला भेड़िया ने जांच की बात कही

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि 'किस प्रकार की खामियां हुई है और छात्राओं को किस योजना के तहत सुदूर क्षेत्रों से राजधानी रायपुर लाया गया था. इस मामले में अधिकारियों से चर्चा की जाएगी. जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी'.

पढ़ें :मेरी सुरक्षा हटाई गई है लेकिन मेरे दौरों में कोई कमी नहीं होगी: रमन

टीएस सिंहदेव ने कहा 'मैं खुद छात्राओं से मिलूंगा'

वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'मुझे दुख है कि छात्राओं को यहां आना पड़ा, मामले में अधिकारियों को तलब किया गया है और वे खुद छात्राओं से मिलेंगे. 21 बिंदुओं पर छात्राओं की मांग प्राप्त हुई है. समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जाएगा'.

Last Updated : Dec 4, 2019, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details