रायपुर :घटना बुधवार की देर शाम की है. जिसके बाद परिजनो ने आसपास के इलाकों में और अपने रिश्तेदारों से पता किया. लेकिन बच्ची कहीं पर भी नहीं मिली जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना विधानसभा थाने में दर्ज कराई है. विधानसभा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन पुलिस को अब तक लापता बच्ची के बारे में कोई ठोस सुराग हासिल नहीं हुआ है.Girl missing in Raipur
रायपुर में बच्ची के अपहरण की आशंका - सड्डू बीएसयूपी कॉलोनी
राजधानी के विधानसभा थाना अंतर्गत एक 8 साल की बच्ची अपने घर के सामने से लापता हो गई है. गायब होने की कुछ देर पहले तक वह घर वालों की नजरों के सामने थी. लेकिन कुछ देर के बाद वह बच्ची वहां से गायब हो चुकी थी.Raipur police registers kidnapping case
ये भी पढ़ें-रायपुर के गार्डन हुए बदहाल
क्या करता है बच्ची का परिवार :लापता बच्ची दुर्गा की मां अल्पना दूसरे के घरों में काम करने जाती है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. दुर्गा के लापता होने के बाद परिजन थाने जाकर पता करती है. बच्ची मिली या नहीं लेकिन बच्ची का अब तक कोई ठोस सुराग पुलिस को भी नहीं मिल पाया है. पुलिस भी लापता बच्ची की तलाश में जुट गई है.घटना वाले दिन दुर्गा यादव गुलाबी रंग का लाइनिंग वाला फ्रॉक पहनी हुई थी. लापता बच्ची दुर्गा यादव कक्षा तीसरी में अध्ययनरत है, और उसकी ऊंचाई लगभग 3 फीट के करीब बताई जा रही है. जो हिंदी और छत्तीसगढ़ी बोल सकती है.Raipur police registers kidnapping case