रायपुर: अभनपुर के पास स्थित गातापार गांव में नहर में डूबने से एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई है. अभनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 28 अप्रैल के दोपहर करीब 2:30 बजे की है. गातापार के दीनदयाल कॉलोनी की रहने वाली युवती अपने छोटे भाई के साथ नहर में नहाने गई थी, जहां युवती का पैर फिसल गया. पैर फिसल जाने की वजह से वह नहर के लगभग 7-8 फीट गहरे पानी में चली गई. बच्चा वापस जब घर लौटा, तो परिवार के पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने युवती को नहर में जाकर बहुत ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली, जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना अभनपुर थाने में दी.
सूचना मिलते ही अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू अपने स्टाफ के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां परिजनों और ग्रामीणों की मदद से युवती की तलाश शुरू की गई. युवती की तलाश के लिए नहर में जाल भी डलवाया गया, साथ ही गोताखोरों की मदद भी ली गई. सारे प्रयासों के बाद भी युवती का कहीं पता नहीं चला.