रायपुर :Rajkumar College of Raipur राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज में वार्षिक उत्सव के लिए रिहर्सल के दौरान एक 12 वर्षीय बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. बच्ची के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई. जिसके बाद परिजन भी पहुंच गए हैं. आजाद चौक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.raipur latest news. यह पूरी घटना मंगलवार की है. गुरुवार को बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया
निजी अस्पताल में बच्ची की मौत : girl dies after dance in Rajkumar College राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज में रिहर्सल के दौरान एक बच्ची बुधवार को अचानक बेहोश होकर गिर गई. जिसके बाद उसे वहां मौजूद स्कूल के डॉक्टर ने चेक किया और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उस बच्ची की मौत हो गई. डॉक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक रिहर्सल के पूर्व बच्ची ने भोजन किया था. जिसके बाद अन्य छात्राओं के साथ बच्ची रिहर्सल करने आ गई थी. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद स्कूल के डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी गई. raipur latest news
परिजनों को सौंपा गया शव: राजकुमार कॉलेज में 12 साल की बच्ची को डांस करते करते चक्कर आया. बच्ची ने कहा उसे अच्छा नहीं लग रहा है. इसके बाद बेसुध हालत में पास के अस्पताल में पहुंचाया. उसके बाद वहां से उसे रामकृष्ण अस्पताल ले जाया गया. कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गई. फिर राजकुमार कॉलेज प्रबंधन ने बच्ची के परिजनों को सूचना दी. छात्रा का पोस्टमार्टम गुरुवार को हुआ. छात्रा की मौत कैसे हुई इसकी गुत्थी नहीं सुलझ पाई है.
राजकुमार कॉलेज प्रबंधन का क्या है बयान: इस घटना पर राजकुमार कॉलेज के प्रिंसिपल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने बताया कि " मंगलवार की रात लगभग 8:45 पर बच्ची डांस रिहर्सल के दौरान बेहोश होकर स्टेज पर गिर गई थी. जिसके बाद उसे स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से स्वप्निल अस्पताल ले जाया गया. फिर उसे रामकृष्ण अस्पताल ले जाया गया.बच्ची की मेडिकल कंडीशन बिगड़ी, डॉक्टर्स इलाज कर रहे थे ,लेकिन उसकी दुखद मौत हो गई. हम बच्ची का नाम और कक्षा नहीं बता सकते. ये प्राइविसी पॉलिसी के तहत है. इस घटना में मेडिकल जांच जारी है. प्रिंसिपल को परिजनों ने बताया कि बच्ची की श्वास नली में खाना फस गया था, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ी थी. इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. डांस करते करते बच्ची के चोटिल और बीमार होने की बात अफवाह है."