छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur crime news: रायपुर में प्रेमी के साथ घूमने गई युवती की मौत, जमकर हुआ हंगामा - भनपुरी निवासी वाहिद अली

रायपुर में एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई girl died in telibandha of raipur. बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी के साथ नवा रायपुर घूमने गई थी. इस दौरान वह घायल हो गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. तेलीबांधा में युवती की मौत के बाद बजरंग दल ने बवाल काटा girl went to visit with boyfriend died in Raipur है.

Raipur crime news
रायपुर में प्रेमी के साथ घूमने गई युवती की मौत

By

Published : Oct 16, 2022, 3:36 PM IST

रायपुर:रायपुर में एक युवती की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी के साथ घूमने गई थी. उसके बाद प्रेमी ने युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. इस केस में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और युवती के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया (girl died in telibandha of raipur). युवती के परिजनों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है (Raipur crime news).


बजरंगदल ने मचाया बवाल:रायपुर के सिलतरा की 24 वर्षीय मोनिका की मौत हो गई. उसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि मोनिका अपने प्रेमी के साथ नवा रायपुर घूमने गई थी. लेकिन उसके प्रेमी वाहिद ने युवती को तेलीबांधा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था. युवती घायल थी. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. इस घटना के बाद शनिवार को अस्पताल के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. युवती के ब्वॉयफ्रेंड के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की झूमा झटकी भी हुई (girl went to visit with boyfriend died in Raipur).

क्या है पूरा मामला:बताया जा रहा है कि भनपुरी निवासी वाहिद अली का अफेयर मोनिका के साथ था. वाहिद शादी के लिए मोनिका पर दबाव बना रहा था. परिजनों की वजह से युवती ने शादी से इनकार कर दिया था. दोनों के बीच बातचीत बंद हो गया था. मोनिका एक प्राइवेट बैंक में काम करती थी. वहां पहुंचकर वाहिद उससे बहस करने लगा. उसके बाद मोनिका उसके साथ नवा रायपुर चली गई. इसी बीच गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. हालांकि वाहिद इस पूरे मामले को हादसा बता रहा है, लेकिन बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि "वाहिद युवती के साथ मारपीट करता था. शादी के लिए दबाव बना रहा था. नहीं मानी तो उसने साजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया है".

ये भी पढ़ें: जीजा ने साली पर किया चाकू से हमला, पत्नी के घर छोड़कर जाने से था नाराज



वाहिद पर लगाए गंभीर आरोप:बजरंग दल नेताओं ने बताया कि "वाहिद ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा है कि नवा रायपुर में बाइक पर राइड करने के दौरान मोनिका पिछली सीट पर बैठी थी. वो अचानक गिर गई जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई. वाहिद मोनिका को बालको अस्पताल लेकर गया, लेकिन यहां से उसे तेलीबांधा के प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया और यहीं मोनिका की मौत हो गई. इसके बाद वाहिद ने एंबुलेंस ड्राइवर से मोनिका के परिजनों को उसकी मौत की खबर भिजवाई". इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रायपुर पुलिस से हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है.


पूरे मामले पर पुलिस का बयान:वहीं इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि "घटना नवा रायपुर थाना क्षेत्र की है, हालांकि युवती की मौत तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई है. परिजनों ने मामले की शिकायत की है. जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी".

ABOUT THE AUTHOR

...view details