छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में बीच चौक पर युवती से मारपीट, ट्रैफिक सिग्नल पर युवकों से हुआ था विवाद - surguja latest news

सरगुजा शहर में आकाशवाणी चौक के पास एक युवती से मारपीट की घटना हुई है. युवती जब अपनी स्कूली से काम पर जा रही थी तब रास्ते में उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया और उन्होंने सरेआम उसकी पिटाई कर दी.

girl-beaten-at-square-in-surguja-dispute-with-youths-over-traffic-signal
युवती से मारपीट

By

Published : Aug 11, 2021, 2:21 PM IST

सरगुजा:शहर के आकाशवाणी चौक पर एक युवती से साथ मारपीट हुई है. युवती स्कूटी से घर से ड्यूटी पर जा रही थी तभी कुछ बदमाशों ने उसकी स्कूटी रोककर उसकी पिटाई कर दी. घटना के वक्त चौक पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन वहां उसे बचाने उस वक्त कोई सामने नहीं आया.

इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटना की जांच की. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम सरगुजा के आकाशवाणी चौक पर स्कूटी सवार युवती को पकड़कर कुछ लोगों ने अचानक पीटना शुरू कर दिया था. युवती एक निजी क्लिनिक में काम करती है. युवती को बदमाशों ने बीच चौक पर पीटा जिसके कारण सड़क के चारों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई.

युवती से मारपीट

दुर्ग में फिर पैर पसारता कोरोना: मंगलवार को 2 की मौत, 7 नए संक्रमण के मामले

पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर लिया है और वह आरोपियों की तलाश कर रही है. बीच शहर में युवती के साथ हुई मारपीट की इस घटना की लोग खूब निंदा कर रहे हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने के दौरान शुरू हुआ था. सिग्नल पर खड़ी युवती की स्कूटी को युवकों की कार से ठोकर लग गई थी. कार से ठोकर लगने के बाद युवती का युवकों से विवाद हो गया और इस विवाद के दौरान कुछ दूसरे युवक ने कार सवार पर हमला कर दिया. जिसके बाद कई कार सवार अन्य युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने मिलकर युवक की पिटाई कर दी. इस मारपीट के दौरान युवती को भी चोटें आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details