चुनाव को देखते हुए घड़ियाली आंसू बहा रहे मोदी : गिरीश देवांगन - जुमला
रायपुर : केंद्र सरकार द्वारा बजट में किसानों को 6000 रुपए की सम्मान निधि दिए जाने का ऐलान किया गया है. इस पर कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए इसे किसानो का सम्मान नहीं किसानों का अपमान बताया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने किसान सम्मान निधि की बात पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'यह बजट वास्तविक तौर पर किसानों के साथ घिनौना मजाक है और क्या 5 एकड़ से ज्यादा के किसान, किसान नहीं होते है ? बजट में की गई इस घोषणा से मोदी ने किसानों में फूट डालने की कोशिश की है'.