रायपुर: रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है. राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति अनुसुइया उइके ने डॉक्टर गिरीश चंदेल को नया कुलपति नियुक्ति किया है. गिरीश चंदेल डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट मॉलिक्यूलर बॉयोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष हैं. इससे जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया गया है.
डॉ. गिरीश चंदेल, देश के प्रख्यात पौध प्रजनक और जैव प्रौद्योगिकी के वैज्ञानिक हैं. वह छत्तीसगढ़ के सिमगा के मूल निवासी हैं. उन्हें कृषि शिक्षा अनुसंधान और विस्तार प्रबंधन में 30 वर्षों का अनुभव है. जिसमें सात वर्षों का अनुभव पोषण अनुसंधान में है. डॉक्टर चंदेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुसंधान एवं विकास कार्यों का अनुभव है. उन्होंनेे इंटरनेशनल जेनेटिक इंजीनियरिंग एवं बायोटेक्नोलॉजी सेंटर में पीएचडी फेलो तथा इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट में विजिटिंग वैज्ञानिक के रूप में कार्य किया है
रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्थानीय को कुलपति बनाने की मांग तेज