छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गिरीश चंदेल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के नए कुलपति नियुक्त - राज्यपाल अनुसुइया उइके ने की नियुक्ति

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने गिरीश चंदेल को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है. बीते कई दिनों से कृषि विश्वविद्यालय में स्थानीय को कुलपति बनाए जाने की मांग की जा रही थी

Girish Chandel appointed new Vice Chancellor
गिरीश चंदेल बने कुलपति

By

Published : Feb 24, 2022, 8:15 PM IST

रायपुर: रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है. राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति अनुसुइया उइके ने डॉक्टर गिरीश चंदेल को नया कुलपति नियुक्ति किया है. गिरीश चंदेल डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट मॉलिक्यूलर बॉयोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष हैं. इससे जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया गया है.

डॉ. गिरीश चंदेल, देश के प्रख्यात पौध प्रजनक और जैव प्रौद्योगिकी के वैज्ञानिक हैं. वह छत्तीसगढ़ के सिमगा के मूल निवासी हैं. उन्हें कृषि शिक्षा अनुसंधान और विस्तार प्रबंधन में 30 वर्षों का अनुभव है. जिसमें सात वर्षों का अनुभव पोषण अनुसंधान में है. डॉक्टर चंदेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुसंधान एवं विकास कार्यों का अनुभव है. उन्होंनेे इंटरनेशनल जेनेटिक इंजीनियरिंग एवं बायोटेक्नोलॉजी सेंटर में पीएचडी फेलो तथा इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट में विजिटिंग वैज्ञानिक के रूप में कार्य किया है

रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्थानीय को कुलपति बनाने की मांग तेज

डॉक्टर एस.एस. सेंगर संभाल रहे थे कुलपति की जिम्मेदारी

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में कुलपति रहे डॉक्टर एसके पाटील का कार्यकाल एक नवम्बर 2021 में पूरा हो गया. उनका कार्यकाल खत्म होने से पहले ही राज्यपाल अनुसुइया उइके ने डॉक्टर एसएस सेंगर को कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया था. उनके नियुक्ति आदेश में ही इसका जिक्र था कि यह नियुक्ति अधिकतम छह महीने के लिए हुई है. 2 नवम्बर 2021 से उन्होंने कुलपति की जिम्मेदारी संभाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details