रायपुर:चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी कि प्रथम तिथि को घट स्थापना की जाती है. कोई भी पूजा घट स्थापना से शुरू होती है. खासकर नवरात्रि में मां दुर्गा की स्थापना, घट स्थापना से होती है. इस बार घट स्थापना का मुहूर्त, उत्तराभाद्र नक्षत्र प्रतिपदा तिथि के सुंदर प्रभाव में सुबह 11:36 से दोपहर 12:24 तक रहेगा. यह अभिजीत मुहूर्त भी कहलाता है. ऐसी मान्यता है कि इस अभिजीत मुहूर्त में ही भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. अनेक परंपराओं में इसे अभिजित नक्षत्र भी कहा जाता है. यह घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त माना गया है.
ऐसे होती है घटस्थापना: पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि शारदीय और चैत्र नवरात्रि में घट स्थापन का सबसे खास महत्व होता है. घटस्थापन से ही नवरात्रि प्रतिपदा की शुरूआत होती है. घटस्थापन सर्वदा प्रतिपदा तिथि को ही किया जाता है. सनातन काल से ही घटस्थापना का विशेष महत्व होता है. इसमें सप्त धान्य का बीजारोपण किया जाता है. महानवमी तक इसमें जौ का शुभारंभ बड़े-बड़े रूप में हो जाता है. यानी कि लगाए गए बीज निखर कर सामने आते हैं. चारों तरफ हरियाली का वातावरण दिखलाई पड़ता है. यह सनातन काल से ही उपयोग में लाई जाने वाली महत्वपूर्ण आध्यात्मिक विधि है. जिस स्थान पर घटस्थापना की जाती है. वहां पर साफ सफाई का खासतौर पर ध्यान रखा जाता है.