छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अरुण जेटली की सोच को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने बताया मानसिक दिवालियापन - cg news,

रायपुर : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर नक्सलियों के साथ गठबंधन का आरोप लगाया था. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू ने भी पलटवार किया है. जहां भूपेश ने पलटवार कर झीरम कांड की याद दिलाई, तो घनश्याम राजू ने वित्तमंत्री की सोच को मानसिक दिवालियापन करार दिया.

By

Published : Feb 11, 2019, 11:46 PM IST

जेटली के ट्वीट का जवाब देते हुए तिवारी ने कहा कि, 'प्रदेश में भाजपा के शासनकाल में पिछले 15 साल में 2 जिलों से शुरू हुआ नक्सलवाद आज 16 जिलों तक पहुंच गया है. इसके बाद भाजपा के मंत्रियों की ओर से ( वित्त मंत्री अरुण जेटली ) नक्सलियों के साथ कांग्रेस गठबंधन की बात कहना समझ से परे है'.

वीडियो

नक्सलवाद को कांग्रेस ने झेला है
प्रदेश प्रवक्ता ने यह भी कहा कि, 'नक्सलवाद को कांग्रेस ने झेला है. झीरम हमले में उन्होंने अपने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को खोया है और इसके बावजूद जेटली यह कहते हैं कि कांग्रेस का नक्सलियों के साथ गठबंधन है, तो यह उनका मानसिक दिवालियापन है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details