छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'पौधा तुंहर द्वार' योजना: एक क्लिक पर घर बैठें पाएं निःशुल्क पौधे - पौधा तुंहर द्वार योजना

छत्तीसगढ़ में वृक्षारोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए वन विभाग ने 'पौधा तुंहर द्वार' योजना (Paudha Tuhar Dwar scheme )शुरू की है. वन विभाग इस योजना में एक क्लिक पर घर बैठे लोगों को निःशुल्क पौधा उपलब्ध करवाएगा.

get-free-plants-sitting-at-home-at-one-click-in-the-paudha-tuhar-dwar-scheme-in-chhattisgarh
पौधा तुंहर द्वार' योजना

By

Published : Jun 25, 2021, 10:44 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में वृक्षारोपण लेकर प्रोत्साहित कर रही है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना (Chief Minister Tree Plantation Promotion Scheme)में आगामी 3 वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाने का फैसला लिया है. वहीं आम लोगों को भी इस मिशन से जोड़ने के लिए 'पौधा तुंहर द्वार' योजना (Paudha Tuhar Dwar scheme )शुरू की गई है.

घर बैठे मिलेगा पौधा

'पौधा तुंहर द्वार' के तहत अब एक क्लिक पर घर बैठे निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए वन विभाग ने विशेष पहल करते हुए घर-घर पौधा पहुंचाया जा रहा है. संतुलित, स्वच्छ वातावरण और वृक्षारोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए वन विभाग ने यह योजना शुरू की है. 'पौधा तुंहर द्वार' योजना के तहत घर तक निःशुल्क पौधा पहुंचाकर दिया जा रहा है.

वन विभाग ने जारी किया नंबर

वन विभाग ने घर-घर पौधा पहुंचाने के लिए व्हाट्सअप नंबर 7587011614 जारी किया है. इस व्हाट्सअप नंबर पर कोई भी व्यक्ति मैसेज कर अपने घर तक निःशुल्क पौधे मंगा सकते हैं. 'पौधा तुहंर द्वार’ योजना के तहत रायपुर वन मंडल 25 जून से 31 जुलाई 2021 तक निःशुल्क पौधा दिया जा रहा है.

वन मंत्री ने पौधा वितरण वाहन को दिखाई हरी झंडी

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार अधिक से अधिक लोगों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करने के लिए पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वन मंत्री ने राजधानी रायपुर सहित प्रदेश को हरियर बनाने लोगोें को वृक्षारोपण करने की अपील की है.

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना: सभी जिला मुख्यालयों में विकसित होंगे प्रदर्शन वन

सभी जिला मुख्यालयों में विकसित किए जाएंगे प्रदर्शन वन

एक तरफ जहां 'पौधा तुंहर द्वार' के तहत लोगों के घर बैठे नि:शुल्क पौधा उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन वन विकसित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना (Chief Minister Tree Plantation Promotion Scheme) के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने के लिए जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन वन विकसित किए जाएंगे.सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने मुख्य सचिव को सभी जिला मुख्यालयों के आसपास कम से कम 10 एकड़ की शासकीय भूमि चिन्हांकित करने के निर्देश दिए हैं.

क्या हैमुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना ?

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और इसके माध्यम से किसानों को आय का नया जरिया उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना 1 जून 2021 से शुरु की गई है. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है, यदि वे धान फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं, तो उन्हें आगामी 3 वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details