रायपुर: कोरोना संक्रमण का असर अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) के कामकाज पर भी पड़ता दिख रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की अवधि तक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सामान्य काम काज (General proceedings adjourned) को स्थगित कर दिया गया है. इसके निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. मुख्य न्यायाधीश के निर्देश के अनुसार सिर्फ अति महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई आगे की जा सकती है. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (न्यायिक) (Registrar of Chhattisgarh High Court) योगेश पारिख ने बीते 19 अप्रैल को अधिसूचना जारी की थी.
उच्च न्यायालय के सामान्य कामकाज स्थगित
अधिसूचना के मुताबिक लॉकडाउन की अवधि तक उच्च न्यायालय के सामान्य कामकाज को स्थगित कर दिया गया है. केवल अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश के जारी दिशा निर्देश के मुताबिक होगी. निर्धारित अवधि में आवश्यक कार्य के लिए रोटेशनल पद्धति से आवश्यकतानुसार न्यूनतम कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए जा सकते हैं.