रायपुर:नगर निगम के नए परिषद बनने के बाद से अब तक सामान्य सभा नहीं बुलाई गई है. अब नवंबर के पहले सप्ताह में सामान्य सभा होगी. सामान्य सभा में रायपुर के विकास कार्यों से जुड़े 10 से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. लंबे समय से सामान्य सभा नहीं होने के कारण विपक्षी दलों ने भी सवाल खड़े किए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब तक सामान्य सभा नहीं बुलाई गई थी.
सामान्य सभा के लिए 17 अक्टूबर तक अधिसूचना जारी की जाएगी. साथ ही विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सामान्य सभा में सारी व्यवस्था की जाएगी. हालांकि सामान्य सभा को लेकर कई बार विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए थे. हालांकि नगर निगम में विपक्षी दल का नेता प्रतिपक्ष नहीं चुनने के कारण सत्ता पक्ष के लोगों ने उन पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. नए परिषद के गठन के बाद यह पहली सामान्य सभा होगी. शहर के विकास कार्य और बेहतर योजनाओं के लिए कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.