छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवंबर के पहले हफ्ते में होगी रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा, विकास कार्यों पर होगी चर्चा - General meeting of raipur Municipal Corporation

रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा के लिए 17 अक्टूबर तक अधिसूचना जारी की जाएगी. सभा में विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी. लंबे समय से सामान्य सभा नहीं होने के कारण विपक्षी दलों ने भी इस पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब तक सामान्य सभा नहीं बुलाई गई थी.

General meeting of raipur Municipal Corporation
रायपुर नगर निगम

By

Published : Oct 13, 2020, 11:04 AM IST

रायपुर:नगर निगम के नए परिषद बनने के बाद से अब तक सामान्य सभा नहीं बुलाई गई है. अब नवंबर के पहले सप्ताह में सामान्य सभा होगी. सामान्य सभा में रायपुर के विकास कार्यों से जुड़े 10 से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. लंबे समय से सामान्य सभा नहीं होने के कारण विपक्षी दलों ने भी सवाल खड़े किए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब तक सामान्य सभा नहीं बुलाई गई थी.

सामान्य सभा के लिए 17 अक्टूबर तक अधिसूचना जारी की जाएगी. साथ ही विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सामान्य सभा में सारी व्यवस्था की जाएगी. हालांकि सामान्य सभा को लेकर कई बार विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए थे. हालांकि नगर निगम में विपक्षी दल का नेता प्रतिपक्ष नहीं चुनने के कारण सत्ता पक्ष के लोगों ने उन पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. नए परिषद के गठन के बाद यह पहली सामान्य सभा होगी. शहर के विकास कार्य और बेहतर योजनाओं के लिए कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.

पढ़ें- रायपुर: पानी नहीं मिलने से परेशान वार्डवासी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने निगम आयुक्त को दिए निर्देश

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 1 लाख 45 हजार के पार पहुंच चुका है. कोरोना से कुल 1 हजार 286 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य अमला लगातार स्थिति को काबू करने में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details