छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : राज्य में सवर्णों को भी मिल सकता है 10 फीसदी आरक्षण, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

राज्य में सवर्णों को आरक्षण दिलाने के मुद्दे को लेकर सवर्ण वर्ग का प्रतिनिधिमंडल सीएम हाउस पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री ने 10 फीसदी आरक्षण देने का आश्वासन दिया.

सवर्ण वर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की आरक्षण की मांग

By

Published : Aug 18, 2019, 3:25 PM IST

रायपुर :रविवार को सवर्ण वर्ग का प्रतिनिधिमंडल 10 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर सीएम हाउस पहुंचा. छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी और अनुसूचित जाति का आरक्षण 12 फीसदी से बढ़ाकर 13 फीसदी करने के सरकार के फैसले के बाद सवर्ण मुखर हुए हैं. अभी 15 अगस्त को सीएम की घोषणा के बाद प्रदेश में आरक्षण 72 फीसदी हो चुका है.

सामान्य वर्ग के लोगों के साथ नहीं होगा अन्याय : सीएम बघेल

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग को दस फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'इस मुद्दे पर अध्ययन कर के बहुत जल्द फैसला लिया जाएगा. सामान्य वर्ग के साथ कोई अन्याय नहीं होगा'.

छत्तीसगढ़ में अभी आर्थिक आधार पर 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण लागू नहीं है. वहीं सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार, सवर्णों के आरक्षण पर जल्द फैसला ले सकती है. इसके लिए सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है, तो छत्तीसगढ़ में आरक्षण 72 से बढ़कर 82 फीसदी हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details