रायपुर:नगर निगम की सामान्य सभा का आयोजन 27 मार्च को होना है. नगर निगम मुख्यालय के सामान्य सभागार में सभा आयोजित होगी, जहां महापौर एजाज ढेबर अपने कार्यकाल का पहला बजट प्रस्तुत करेंगे, साथ ही सभा में एक घंटे का प्रश्नकाल भी रखा गया है.
सभा के दौरान प्रश्नकाल
नगर निगम की यह सामान्य सभा सुबह 11 बजे शुरू होगी. जिसमें 11:00 से 12:00 बजे तक एक घंटे का प्रश्नकाल रखा गया है. शहर के 14 पार्षदों ने शहर के विकास से जुड़े 27 प्रश्न पूछे हैं. इन प्रश्नों का जवाब संबंधित विभाग के भारत साधक सदस्य को देना होगा. सभापति प्रमोद दुबे पार्षदों के पूछे गए प्रश्नों की पर्ची लॉटरी सिस्टम से निकालकर प्रश्नकाल में शामिल करेंगे.
रायपुर नगर निगम करेगा भूजल स्रोतों को संरक्षित
इन प्रश्नों को पूछा गया
रमन मंदिर वार्ड से पार्षद सूर्यकांत राठौर ने पूछा है कि नगर निगम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य रामकी कंपनी को दिया गया है.
- कचरा कलेक्शन के लिए कंपनी किन-किन संसाधनों का उपयोग कर रही है और उनकी संख्या की जानकारी दें
- क्या कंपनी गीला और सूखा कचरा अलग-अलग इकठ्ठा कर रही है? यदि हां तो किस तरह?
- कंपनी आवासीय और व्यवसाय क्षेत्र में कितना कलेक्शन कर रही है? वार्ड सहित जानकारी