छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP में रहकर रघुवर ने अपना संस्कार खो दिया, उनके कारण छग बदनाम हो रहा है: भूपेश बघेल - झारखंड विधानसभा चुनाव

बोकारो में महागठबंधन की ओर से आमसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान झारखंड सरकार पर निशाना साधते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा का घोटाला और भ्रष्टाचार से नजदीकी बन गया है.

mahagathbandhan organized in Bokaro
झारखंड मेंभूपेश बघेल

By

Published : Dec 6, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 9:24 PM IST

बोकारो:बेरमो विधानसभा क्षेत्र के संडेबाजार स्थित फुटबॉल मैदान में महागठबंधन की ओर से आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की. इस दौरान महागठबंधन के साझा उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल को शॉल देकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

झारखंड में भूपेश बघेल

भाजपा का घोटाला और भ्रष्टाचार से नजदीकी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार अब जाने के बेला में है. भाजपा का घोटाला और भ्रष्टाचार से नजदीकी बन गया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों से भाजपा ने जो भ्रष्टाचार का खेल खेला था उससे उब कर जनता ने उन्हें वहां से उखाड़ फेंका. भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का सपना देख रही हैं, लेकिन अब भाजपा मुक्त देश बनेगा.

ये भी पढ़ें-चुनावी समर में सीएम रघुवर दास ने झोंकी पूरी ताकत, कहा- हर घर बिजली के बाद हर घर पहुंचेगा पानी

रघुवर सरकार से त्रस्त हैं आम जनता
भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास छत्तीसगढ़ के हैं और उनका स्वभाव अच्छा था, लेकिन बीजेपी में रहते-रहते उन्होंने अपना संस्कार खो दिया. उनके कारण पूरा छत्तीसगढ़ बदनाम हो रहा है. झारखंड की रघुवर सरकार से आम जनता त्रस्त है. रघुवर के राज में आंगनबाड़ी सेविकाओं और शिक्षकों पर लाठियां बरसाई जाती हैं. किसान, मजदूर और आदिवासी लोगों को भाजपा सरकार ने ठगने का काम किया है.

झारखंड को मजबूती दिलाने का करेंगे काम
जनता से अपील करते हुए बघेल ने कहा की बेरमो से राजेंद्र बाबू को जीत दिलाकर झारखंड को मजबूती दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में बेरोजगारी चरम पर है. कोयलांचल में लोगों का सबसे बड़ा रोजगार लोकल सेल से जुड़ा है, लेकिन वह भी ठप है, जिससे बेरमो में बेरोजगारी बढ़ी है.

Last Updated : Dec 6, 2019, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details