छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी में शामिल होने के बाद गंभीर को कांग्रेस की सलाह, 'कीर्ति आजाद और आडवाणी से जरूर मिलें'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं, जिसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने गौतम गंभीर को पूर्व में बीजेपी में प्रवेश करने वाले कीर्ति आजाद और लालकृष्ण आडवाणी से मिलने की सलाह दी है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी

By

Published : Mar 22, 2019, 10:47 PM IST

रायपुर : पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं, जिसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने गौतम गंभीर को पूर्व में बीजेपी में प्रवेश करने वाले कीर्ति आजाद और लालकृष्ण आडवाणी से मिलने की सलाह दी है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने गौतम गंभीर को सलाह दी कि वे एक बार पूर्व में बीजेपी में प्रवेश करने वाले खिलाड़ी कीर्ति आजाद से मिलें और ये जानने का कोशिश करें कि उनका भाजपा में क्या हश्र हुआ था'. उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी गौतम गंभीर को मिलने की सलाह दी है, जिससे ये पता चल सके कि बीजेपी में किस तरह से वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर दिया जाता है'.

वीडियो

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर अब मैदान में अपनी पारी खेलने के बाद सियासत में उतरने की तैयारी की है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें लोकसभा के लिए बीजेपी अपना उम्मीदवार बना सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details