छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केंद्र ने कभी प्रदेश का चावल खरीदने के लिए मना नहीं किया : गौरीशंकर श्रीवास - छत्तीसगढ़ का धान

बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने केंद्र सरकार के छत्तीसगढ़ के चावल खरीदी की मंजूरी के बाद कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.

Gaurishankar Shriwas
गौरीशंकर श्रीवास

By

Published : Dec 19, 2019, 10:01 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 10:22 PM IST

रायपुर : केंद्र सरकार के छत्तीसगढ़ के चावल खरीदी की मंजूरी को लेकर बीजेपी ने बयान दिया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि केंद्र ने कभी प्रदेश का चावल खरीदने से इंकार नहीं किया था, कांग्रेस सरकार प्रोपेगेंडा बनाकर पेश कर रही थी.

गौरीशंकर श्रीवास

गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता चावल को लेकर बेवजह हल्ला कर रहे हैं, अब जब केंद्र ने आदेश जारी कर दिया है तब भी झूठा बयान दिया जा रहा है कि किसानों के पीएम को भेजे पत्र के बाद केंद्र सरकार ने चावल खरीदने के लिए मानी है, लेकिन पीएम को लिखे किसानों के पत्र तो अब तक राजीव भवन में ही रखे हैं.

पढ़ें: बोनस नहीं देने की शर्त पर सेंट्रल पूल से छत्तीसगढ़ का चावल खरीदेगी केंद्र सरकार

बता दें कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का धान खरीदने के लिए राजी हो गई है, कृषि भवन से इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए है. केंद्र सरकार ने बोनस की राशि नहीं दिए जाने की शर्त पर 24 लाख टन चावल खरीदने के लिए पत्र जारी किया है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details