रायपुर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) आज ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर रहा है. जो उम्मीदवार 4, 5, 11 और 12 फरवरी को GATE 2023 एग्जाम दे रहे हैं, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in से मिलेगी. एक बार एडमिट कार्ड उपलब्ध होने के बाद उम्मीदवार नामांकन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके इसे देख और डाउनलोड कर सकते हैं.GATE admit card 2023 news
GATE 2023: गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड आज, फरवरी में परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड - गेट हॉल टिकट 2023
GATE 2023: इस साल लगभग 8-10 लाख उम्मीदवारों ने GATE 2023 परीक्षा के लिए आवेदन किया है. उम्मीदवार GATE 2023 admit card download link का उपयोग करके गेट हॉल टिकट 2023 डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें डाउनलोड: गेट हॉल टिकट में उम्मीदवार का नाम, व्यक्तिगत विवरण, परीक्षा केंद्र, शहर का विवरण, परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश और अन्य जानकारी शामिल होगी. GATE 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं. यहां एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर दिए गए स्थान में जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. इसके बाद GATE 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा. हॉल टिकट डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन इसे ले जाने के लिए एक प्रिंटआउट लें.
महत्वपूर्ण डेट्स:गेट 2023 एग्जाम के आयोजन की तिथि 4,5,11 और 12 फरवरी है. गेट 2023 एग्जाम के नतीजे की घोषणा की तारीख 16 मार्च 2023 है.
मॉक टेस्ट उपयोगी: हाल ही में आईआईटी कानपुर ने आधिकारिक वेबसाइट पर पिछले साल के गेट मॉक टेस्ट लिंक दिए हैं. मॉक टेस्ट का प्रयास करके उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न जान सकते हैं. वे परीक्षा में अपनी दक्षता और स्कोर में सुधार कर सकते हैं.