छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वेबिनार के जरिए गरियाबंद SP भोजराम पटेल बताएंगे अपनी संघर्ष की कहानी - रायपुर न्यूज

रायपुर में 16 जनवरी यानी शनिवार को 11 बजे से आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग के पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के साप्ताहिक वेबिनार का आयोजन होगा. इस वेबिनार के आयोजन के लिए SP भोजराम पटेल ने काफी मेहनत की है. वेबिनार से जुड़ने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा लिंक भी जारी किया गया है.

gariyaband-sp-bhojram-patel-will-tell-the-story-of-his-struggle-through-a-webinar
वेबिनार के जरिए गरियाबंद SP भोजराम पटेल बताएंगे अपनी संघर्ष की कहानी

By

Published : Jan 12, 2021, 11:17 AM IST

रायपुर: आगामी 16 जनवरी यानी शनिवार को 11 बजे से आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग के पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के साप्ताहिक वेबिनार का आयोजन होगा. इस वेबिनार में विशेष अतिथि शिक्षक के रूप में गरियाबंद के एसपी भोजराम पटेल बच्चों से रू-ब-रू होंगे. एसपी भोजराम पटेल आईपीएस में चयनित होने से पहले शिक्षाकर्मी रह चुके हैं. वे बताते हैं कि उनकी रुचि अध्ययन और अध्यापन में शुरू से ही रही है.

वेबिनार से बढे़गा स्कूली बच्चों का मनोबल

एसपी भोजराम पटेल वेबिनार के माध्यम से स्कूली बच्चों को अपने प्रारंभिक जीवन से लेकर शिक्षाकर्मी और आईपीएस बनने के सफर के बारे में बताएंगे. साथ ही बच्चों को करियर निर्माण और प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे. प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग डॉ. आलोक शुक्ला का कहना है कि वेबिनार के माध्यम से राज्य के प्रतिभाशाली और सफल व्यक्तित्व से स्कूल के बच्चों को मिलवाने का सिलसिला पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के माध्यम से शुरू किया गया है. इससे स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. बच्चों के लिए 20-20 मिनट के तीन भाग में संघर्ष की यात्रा को बताया जाएगा.

गरियाबंद के नए SP भोजराम पटेल ने संभाला मोर्चा

वेबिनार को यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा लाईव स्ट्रीम

बता दें कि किसान परिवार में जन्मे भोजराम पटेल आईपीएस अधिकारी बनने से पहले शिक्षाकर्मी के तौर पर बच्चों को पढ़ाते थे. मेहनत और लगन के साथ उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष किया और आज वे आईपीएस अधिकारी हैं. तीन भाग में बने इस विशेष वेबिनार को हर शनिवार 11 बजे पीटीडीसीजी यूट्यूब चैनल पर लाईव स्ट्रीम किया जाएगा. इस वेबिनार को तैयार करने में भोजराम पटेल ने काफी मेहनत की है. वेबिनार से जुड़ने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा लिंक भी जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details