रायपुर : सेहत का ख्याल रखना किसको पसंद नहीं है. कोई जिम जाता है तो कुछ लोग घर में योगा करते हैं, कुछ मॉर्निंग वॉक और जौगिंग कर अपने को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखते हैं. पिछले 2 महीने से लॉकडाउन की वजह से रायपुर के सारे गार्डन बंद पड़े है. पार्कों में सन्नाटा छाया हुआ है. लॉकडाउन 5 में लोगों को कुछ छूट दी गई है जिसके बाद लोग अब घरों से बाहर निकलकर खुद को फिट रखने का फंडा अपना रहे हैं . लेकिन शहर के गार्डन को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. जिसकी वजह से लोगों को सड़क के किनारे रनिंग और मॉर्निंग वॉक करना पड़ रहा है.
आंकड़े की बात की जाए तो रायपुर शहर में कुल 250 छोटे और बड़े गार्डन है, जहां लॉकडाउन के पहले सैकड़ों की संख्या में लोग रोजाना मॉर्निंग वॉक करने जाते थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद से सैकड़ों लोग अब सड़कों के किनारे मॉर्निंग वॉक और जौगिंग कर रहे हैं.
पढ़ें-मनरेगा में अव्वल: सबसे ज्यादा रोजगार और काम कराने वाला राज्य बना छत्तीसगढ़