रायपुर: शहर में कचरा कलेक्शन करने वाली कंपनी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने का काम 100 फीसदी नहीं कर रही है. आचार संहिता के वक्त MIC सदस्यों के बिना जानकारी के कंपनी को 4 करोड़ का भुगतान किए जाने पर MIC सदस्य नाराज हो गए थे. इस पूरे मुद्दे पर महापौर प्रमोद दुबे से बातचीत की गई.
'100 प्रतिशत कचरा कलेक्शन पर ही होगा पेमेंट'
महापौर का कहना है कि हमने इस पर आंकलन किया है. कंपनी के साथ किए गए MOU में 100 फीसदी डोर-टू-डोर कचरे का कलेक्शन करने की बात लिखी है, लेकिन कंपनी सिर्फ 70 से 80 प्रतिशत कचरे का कलेक्शन कर रही है. कंपनी के साथ इस पर सख्ती बरती गई है. साथ ही कंपनी जब तक 100 प्रतिशत कचरा कलेक्शन नहीं करती, तब तक उन्हें किसी भी प्रकार का पेमेंट नहीं किया जाएगा.