छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ganpati worship : बुधवार को गणपति की पूजा क्यों होती है फलदायी ? - worship of ganpati

प्रथम पूज्य गणपति गणों के स्वामी कहे गए हैं. किसी भी देवता से पहले गणपति का पूजन होता है.शुभ कार्यों में गणपति का ध्यान करके पूजा की जाती है. लेकिन यदि आप गणपति की कृपा पाना चाहते हैं तो बुधवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है.

Ganpati worship on Wednesday
बुधवार के दिन करें भगवान गणेश की पूजा

By

Published : May 8, 2023, 8:58 PM IST

रायपुर :भगवान गणेश हिंदू धर्म में प्रथम पूज्य देवता हैं. वे विघ्नहर्ता और विद्यार्थी के प्रथम गुरु माने जाते हैं. गणेश जी को संगणक, विद्यार्थियों का देवता, शुभकार्यों का संकेत और सफलता का प्रतीक माना जाता है. गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान भगवान गणेश की पूजा खास तौर पर की जाती है. यह पूजा अधिकतर हिंदू घरों में होती है. इसके अलावा भी कई अवसरों पर गणेश जी की पूजा होती है.

क्यों होती है बुधवार को पूजा :बुधवार को गणपति की पूजा की जाती है. गणपति को बुद्धि का देवता भी कहा गया है.इसलिए बुधवार के दिन गणपति को समर्पित है. इस दिन कुछ विशेष उपाय भी किए जाते हैं. गणेश जी की पूजा के लिए धार्मिक ग्रंथों में विधान भी बताए गए हैं. गणेश जी की पूजा में धूप, दीप, फूल, फल और मिठाई चढ़ाई जाती है. गणेश चालीसा और गणेश आरती भी पढ़ी जाती है.

बुधवार के दिन गणपति की पूजा विधि और उपाय: आइए जानते हैं बुधवार को गणपति का पूजन कैसे करें

पूजा विधि: बाजार में उपलब्ध गणपति जी के मंत्र की पुस्तक, गणपति चालीसा, गणपति आरती का पाठ करें. यदि संभव हो तो एक गणपति मंदिर में जाकर आरती करें

पुष्पांजलि अर्पण करें: गणपति पूजा के दौरान फूलों की माला बनाकर पुष्पांजलि अर्पण करें.

गणपति मंत्र का जाप करें: गणपति मंत्र का जाप करने से मन की शांति, ज्ञान, समझ और बुद्धि में वृद्धि होती है.

उपवास रखें:बुधवार को उपवास रखने से अनेक तरह के फायदे होते हैं. इससे न सिर्फ शरीर और मन दोनों का स्वस्थ रहता है, बल्कि यह परमेश्वर की भक्ति करने में मदद करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details