रायपुर :भगवान गणेश हिंदू धर्म में प्रथम पूज्य देवता हैं. वे विघ्नहर्ता और विद्यार्थी के प्रथम गुरु माने जाते हैं. गणेश जी को संगणक, विद्यार्थियों का देवता, शुभकार्यों का संकेत और सफलता का प्रतीक माना जाता है. गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान भगवान गणेश की पूजा खास तौर पर की जाती है. यह पूजा अधिकतर हिंदू घरों में होती है. इसके अलावा भी कई अवसरों पर गणेश जी की पूजा होती है.
क्यों होती है बुधवार को पूजा :बुधवार को गणपति की पूजा की जाती है. गणपति को बुद्धि का देवता भी कहा गया है.इसलिए बुधवार के दिन गणपति को समर्पित है. इस दिन कुछ विशेष उपाय भी किए जाते हैं. गणेश जी की पूजा के लिए धार्मिक ग्रंथों में विधान भी बताए गए हैं. गणेश जी की पूजा में धूप, दीप, फूल, फल और मिठाई चढ़ाई जाती है. गणेश चालीसा और गणेश आरती भी पढ़ी जाती है.
बुधवार के दिन गणपति की पूजा विधि और उपाय: आइए जानते हैं बुधवार को गणपति का पूजन कैसे करें