रायपुर: मंगलवार से गणपति विसर्जन की शुरुआत हो गई है. कोरोना संक्रमण के दौरान इस बार सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों को ध्यान में रखकर गणपति विसर्जन की व्यवस्था की गई है. रायपुर शहर के महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड में नगर निगम और पुलिस की टीम विसर्जन व्यवस्था को लेकर तैनात की गई है. मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे लोगों से जब हमने बातचीत की तो उनका कहना था कि हर साल धूमधाम से गणेश उत्सव के दौरान गणपति स्थापित किया जाता था. बैंड और बाजे-गाजे के साथ उनका विसर्जन होता था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बड़े आयोजन नहीं किए जा रहे हैं.
सुबह 6 से शाम 6 बजे तक विसर्जन
पूर्व में सुबह से लेकर देर रात तक मूर्ति विसर्जन किया जाता था, लेकिन इस साल नगर निगम ने मूर्ति विसर्जन के समय को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया है. नगर निगम की ओर से विसर्जन कुंड में अलग-अलग पालियों के अनुसार कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है.
पढ़ें:जशपुर: गर्भवती को खाट पर लिटाकर पहुंचाया अस्पताल, लाचार सिस्टम की लचर व्यवस्था उजागर!