छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बुधवार को इन गलतियों से रुष्ट होते हैं गणपति

हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी ग्रह या भगवान को समर्पित किया गया है. हर दिन का मनुष्य की राशियों पर प्रभाव पड़ता है.ऐसे ही बुधवार का दिन गणपति भगवान को समर्पित (Worship of Ganpati on Wednesday) है.

Ganpati gets angry with these mistakes on Wednesday
बुधवार को इन गलतियों से रुष्ट होते हैं गणपति

By

Published : Jul 20, 2022, 6:01 AM IST

रायपुर :ज्योतिष के मुताबिक हर दिन का किसी न किसी देवता या ग्रह से संबंध (ganpati day on wednesday) है. जिस प्रकार सोमवार भगवान शिव को समर्पित है. मंगलवार का संबंध हनुमान जी से है. उसी प्रकार बुधवार का संबंध भगवान गणेश और बुध ग्रह से है. ज्योतिष के मुताबिक बुधवार के दिन कुछ कामों को करने की मनाही है. जानते हैं कि बुधवार के दिन कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए.

बुधवार के दिन क्या न करें (Ganpati gets angry with these mistakes on Wednesday)

  • बुधवार के दिन किसी भी स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए. इस दिन किन्नर के अपमान से जीवन में बहुत अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है. बुधवार के दिन यदि किन्नर दिखे तो उन्हें कुछ दान देना (Worship of Ganpati on Wednesday) चाहिए.
  • ज्योतिष के मुताबिक बुधवार के दिन पान खाने से परहेज करना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक नुकसान होता है. साथ ही बराबर पैसों की तंगी बनी रहती है.
  • बुधवार के दिन घर में दूध का जलना अशुभ माना गया है. इसलिए इस दिन सावधानी से दूध उबालना चाहिए.
  • धार्मिक मान्यता के मुताबिक बुधवार के दिन किसी को भी पैसा उधार देने से बचना चाहिए. बुधवार को पैसा उधार देना आर्थिक समस्या उत्पन्न करता है.
  • बुधवार के दिन नए जूते या कपड़े खरीदना अशुभ माना गया है. ऐसा करने से नुकसान हो सकता है. इसके अलावा बाल से संबंधित सामान भी नहीं खरीदना चाहिए.
  • ज्योतिष के अनुसार बुधवार के दिन पुरुष को ससुराल नहीं जाना चाहिए. साथ ही बुधवार के दिन यात्रा करना नुकसानदेह हो सकता है. अगर कुंडली में बुध ग्रह अशुभ स्थिति में है तो यात्रा से दुर्घटना की संभावना प्रबल रहती है.
  • जीवन में आ रही परेशानियों से निजात पाने के लिए बुधवार के दिन गाय को घास खिलानी चाहिए. माना जाता है कि इससे बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव खत्म हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details