छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Sep 10, 2019, 7:46 AM IST

ETV Bharat / state

पर्यावरण हितकारी गणपति बाप्पा, कुछ यूं शुरू हुई अनोखी पहल

रायपुर में गणपति बप्पा की एक ऐसी पंडाल सजी है. जहां बप्पा के दर्शन के साथ-साथ पर्यावरण बचाने के मूल मंत्र भी दिए जाते हैं. इस पंडाल को चारों तरफ से हरियाली से भर दिया गया है.

पर्यावरण हितकारी गणपति बाप्पा

रायपुर:राजधानी रायपुर में हर तरफ गणपति की धूम मची हुई है. पूरे शहर में बप्पा अपने अलग-अलग स्वरूप में स्थापित हैं. इसी तरह बप्पा की लोगों को प्रेरित करते हुए और पर्यावरण को बचाने की सीख देती हुई ये प्रतिमा गोल बाजार स्थित चिकनी मंदिर के पास बैठाई गई है.

पर्यावरण हितकारी गणपति बाप्पा

बता दें कि पूरे पंडाल को हरे पत्तों और पेड़ों से सजाया गया है, जिससे बप्पा का स्वरूप और भी भव्य नजर आ रहा है. पंडाल में काफी तरह के आर्टिफिशियल पक्षी, पेड़ और पौधे भी सजाए गए हैं और बप्पा का स्वरूप भी हरा दिखाया गया है, जिससे लोग प्रकृति को लेकर और ज्यादा जागरूक हों. इस तरह की भव्य प्रतिमा लोगों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

पर्यावरण को बचाने की सीख
गोल बाजार चिकनी मंदिर समिति ने बताया कि हर साल यहां पर पंडाल अलग-अलग थीम के हिसाब से बनाया जाता है और हर साल बप्पा यहां अपने अलग-अलग स्वरूप में विराजते हैं. पंडाल को प्रकृति के हिसाब से हरा-भरा दिखाने के लिए बाजार से बंबू, आर्टिफिशियल हरे पत्ते और पौधे खरीदे गए हैं. यहां की समिति अपनी थीम के द्वारा इस साल पेड़-पौधे लगाओ और पर्यावरण को बचाने के साथ लोगों को सीख दे रही है.

गो ग्रीन थीम पर बना पंडाल
हर साल पंडाल अलग-अलग थीम के अनुसार बनाया जाता है, पिछले साल गौरक्षा को लेकर पंडाल को सजाया गया था. इस साल पंडाल को गो ग्रीन थीम के अनुसार बनाने के लिए कुछ कलाकारों को बाहर से भी बुलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details