Ganja Smuggler Arrested In Raipur: रायपुर में बिहार का इंटरस्टेट गांजा तस्कर गिरफ्तार, लाखों का गांजा बरामद - गुढ़ियारी पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट
Ganja Smuggler Arrested In Raipur रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार के इंटरस्टेट गांजा तस्कर को रायपुर पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी अभिषेक कुमार सिंह बिहार का रहने वाला है. उसके पास से दो लाख से ज्यादा का गांजा बरामद हुआ है.
रायपुर में बिहार का इंटरस्टेट गांजा तस्कर गिरफ्तार
By
Published : Jul 4, 2023, 7:39 PM IST
रायपुर:रायपुर की गुढ़ियारी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. यहां पुलिस ने एक इंटरस्टेट गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी गुढि़यारी रेलवे स्टेशन से हुई है. वह प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर कुंदरापारा के पासा गांजा तस्करी कर रहा था. तभी पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. बिहार के किस जिले का वह निवासी है. इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.
दो लाख का गांजा बरामद: आरोपी के पास से पुलिस को दो लाख रुपये का गांजा मिला है. करीब 25 किलो 825 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
"मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुढ़ियारी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी को कुंदरापारा के पास रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार किया है. वह अपने बैग में गांजा रखे हुए था और गुढ़ियारी में प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर गांजा बेच रहा था. उसके बाद आरोपी ट्रेन के जरिए भागने की फिराक में था. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम अभिषेक कुमार सिंह है: एलेक्जेंडर किरो, थाना प्रभारी, गुढ़ियारी
गुढ़ियारी पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने आरोपी से पूछताछ की है. इस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ओडिशा से गांजे की खेप लेकर आया था. वह बिहार जाने की कोशिश में लगा हुआ था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.