रायपुर : रायपुर के गंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 क्विंटल 15 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 27 लाख 50 हजार रुपये है.ये आरोपी गांजा को ओडिशा कोरापुट से लाकर उत्तर प्रदेश में तस्करी करने वाले थे.
कौन हैं आरोपी ? :मोनिष कुरैशी और साहिल खान उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जबकि तीसरा आरोपी दुर्ग जिले का रहने वाला है. यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और नारकोटिक्स सेल की संयुक्त पुलिस ने की है. पकड़े गए 3 आरोपियों के खिलाफ गंज थाना में धारा 20 भी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाई की गई है.
कैसे धरे गए आरोपी ? :क्राइम एडिशनल एसपी पीतांबर पटेल ने बताया कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और नारकोटिक्स सेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंज थाना अंतर्गत तेलघानी नाका चौक के पास मालवाहक चार पहिया वाहन में बोरियों में गांजा छुपाकर लाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी.