रायपुर: छत्तीगढ़ में दो जिले के जब्त अवैध मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया है. पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. गरियाबंद और बलौदाबाजार (Gariaband and Balodabazar) जिले के जब्त अवैध मादक पदार्थ गांजे को नष्ट (destroy illegal narcotics ganja) किया गया है. करीब 950 किलो गांजे को औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में नष्ट किया गया है. आईजी आनंद छाबड़ा (IG Anand Chhabra) भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ में गांजे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. सीमावर्ती जिलों पर गांजे की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. वहीं अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वालों से जब्त किये गए गांजे को आज पुलिस ने नष्ट किया है. औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में गरियाबंद और बलौदाबाजार जिले से जब्त गांजा, चरस को फर्नेस भट्ठी में नष्ट किया गया है.