छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गंगा दशहरा का पर्व, राशि दान से बाधा होगी दूर - raipur news

आज के दिन गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. पंडित बल्ला महाराज के अनुसार आज के दिन राशि दान करने से कार्य में सफलता मिलती है.

गंगा दशहरा
गंगा दशहरा

By

Published : Jun 1, 2020, 8:41 PM IST

रायपुर : कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है. लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए तरह तरह उपाय किये जा रहे है. सभी लोगों से किसी भी पर्व पर दूरी बनाते हुए पर्व और त्योहार को करने की अपील की जा रही है. वहीं हिन्दू पंचांग के अनुसार आज गंगा दशहरा है. 1 जून, सोमवार को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. पुराणों और हिंदू पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मां गंगा प्रकट हुई थी.

हिंदू धर्म में मां गंगा का विशेष स्थान है. हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान बिना गंगाजल के संपन्न नहीं माना जाता है. गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से दस तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस पावन तिथि पर गंगा स्नान और पितरों को तर्पण देने के बाद दान करना चाहिए.

राशि और धन दान करना शुभकारी

पुजारी बल्ला महाराज के अनुसार इस बार गंगा दशहरा पर सिद्धि और रवियोग नाम का शुभ योग बन रहा है. पुराणों में कहा गया कि जिस दिन गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था, उस दिन 10 महाशुभयोग का निर्माण हुआ था. इसमें ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और बुधवार, हस्त नक्षत्र, व्यतिपात योग, गर और आनंद योग, कन्या राशि में चंद्रमा और वृषभ राशि में सूर्य था. इस तिथि पर दस प्रकार के शुभ योगों से गंगा दशहरा पर मां गंगा का अवतरण हुआ था. ऐसे में गंगा दशहरा पर शुभ योग में दान जरूर करना चाहिए. गंगा दशहरा पर शुभ कार्य करने पर कार्यों में किसी भी तरह की कोई भी बाधा नहीं आती और कार्य शुभ फलदायी होता है. गंगा दशहरा पर राशि दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details