छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर में सस्ते गोल्ड के नाम पर लोगों से ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

By

Published : Dec 15, 2022, 10:14 PM IST

Raipur crime news रायपुर के राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने सोना व्यवसाय में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने का मामला सामने आया है. झांसा देने वाला आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को झांसा देने के लिए महावीर नगर में एक ज्वेलरी की दुकान भी खोल रखी थी. पीड़ित दुकान को देखकर आसानी से आरोपी के झांसे में आ जाते थे. cheated people of cheap gold गिरफ्तार आरोपी मूलता बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी पीड़ितों को अपना शिकार बनाने के बाद रुपए लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. mastermind arrested पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगी के 70 ग्राम सोना और 9 किलोग्राम चांदी के जेवरात जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत कारवाई की है. Gang cheated people

The gang cheated people in the name of cheap gold
रायपुर में ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

रायपुर:Raipur crime newsमामले मेंराजेंद्र नगर थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि "आरोपी सस्ते दाम में सोना दिलाने के नाम पर ठगी करता था. गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. cheated people of cheap gold शिकायतकर्ता सहित अन्य लोगों को कम दाम में सोना देने के व्यवसाय में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने और कम कैरेट के सोना को 23 कैरेट का बताकर बिक्री कर लगभग 1 करोड़ रुपए की ठगी की थी. इतना ही नहीं लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए आरोपियों ने महावीर नगर में ज्वेलरी की एक दुकान भी खोल रखी थी." Gang cheated people

यह भी पढ़ें: रायपुर में दुकानदार ने खुद पर डाला पेट्रोल, रायपुर नगर निगम की कार्रवाई से था नाराज

आरोपी के पास से 42 लाखों रुपए के जेवरात जब्त:इस घटना में लिप्त एक महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इस गिरोह के मास्टरमाइंड अनिल वर्मा निवासी बलिया उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 42 लाखों रुपए के जेवरात भी जब्त किए है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details