रायपुर: कोरोना संकट काल में राशन सामग्री में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खाद्य सामग्रियों की भारी-भरकम डिमांड है. इस बार गणेश चतुर्थी पर गजानन भी हर्बल अवतार में अपने भक्तों को दर्शन देने को तैयार हैं. राजधानी रायपुर में हर साल इको फ्रेंडली गणेश की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार शिवचरण यादव ने इस बार जड़ी-बूटियों और मसालों से भगवान लंबोदर को आकार दिया है.
कोरोना महामारी से बचने और इम्यून पावर बढ़ाने के लिए जड़ी-बूटियों से बने काढ़ा को कारगर माना जा रहा है. काली मिर्च, सोंठ, दालचीनी, हल्दी, इलायची, लौंग सहित 3-4 जड़ी-बूटियों को मिलाकर काढ़ा बनाया जाता है. कोरोना से बचने इस संजीवनी उपाय को ध्यान में रखते हुए मूर्तिकार शिवचरण ने भी लोगों को काढ़ा पीने का संदेश देते हुए काढ़ा वाले गणपति बनाया है.
3 फीट की है जड़ी-बूटी वाले गणेश जी की प्रतिमा
गणपति की इस मूर्ति को बनाने में मूर्तिकार को एक महीने का समय लग गया. मूर्तिकार शिवचरण ने बताया कि 3 फीट की गणेश की इस मूर्ति को बनाने में किसी भी तरह के रंगों का कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया गया है. सिर्फ काढ़ा बनाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली जड़ी-बूटियों से ही इस हर्बल गणपति को बनाया गया है. पहली बार ऐसी मूर्ति बनाई गई है. इसके अलावा छोटी मूर्तियां भी बनाई गई है, जिनको बनाने में मौली(धागा), लकड़ी, धान और मसालों का इस्तेमाल किया गया है.
गणपति बनाने में लगने वाली सामग्री
⦁ गजानन के सिर को बनाने में आधा किलो दालचीनी का उपयोग किया गया है.
⦁ धोती पांच किलो सोंठ से बनाई गई है.