रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विधानसभा परिसर में गांधीजी से जुड़ी जीवन यात्राओं पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है. इसका लोकार्पण प्रदेश के राज्यपाल अनुसुईया उईके ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
छत्तीसगढ़ विस परिसर में लगी गांधीजी की चित्र प्रदर्शनी, राज्यपाल और सीएम ने किया अवलोकन
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर में विधानसभा परिसर में गांधीजी से जुड़ी जीवन यात्राओं पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गआ.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राज्यपाल ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके साथ ही भारतीय टिकट और सिक्कों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, उसका भी अवलोकन किया. राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने पुस्तिका पर हस्ताक्षर कर चित्र प्रदर्शनी की तारीफ की.
गांधी के बताए रास्ते पर चलने का प्रण
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में दो दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया है, जिसमें सदन के सभी सदस्य खादी का कुर्ता, पायजामा और जैकेट के साथ एक ड्रेस कोड में नजर आए. सदन के शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष सहित मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष, मंत्रियों और सदन के सदस्यों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रण लिया.