रायपुर में गांधी विचार पद यात्रा के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'गांधी जी छुआ-छूत को मिटाने के लिए मैला तक ढोया, मरे हुए मवेशी का चमड़ा उतार खुद चप्पल बनाई, जिसके जरिए उन्होंने सभी मनुष्यों के समान होने का संदेश दिया. इस दौरान सीएम ने राष्ट्रवाद को लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा.
LIVE UPDATE : गांधी विचार यात्रा का समापन
13:05 October 10
गांधी विचार यात्रा : बीजेपी पर जमकर बरसे सीएम भूपेश बघेल
सीएम ने कहा कि, आज बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ कोई कुछ बोल दे तो उसे राष्ट्रद्रोही करार दे दिया जाता है'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी का राष्ट्रवाद मुसोलिनी और हिटलर से प्रभावित है'.
11:52 October 10
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस ने गांधी विचार पदयात्रा की शुरुआत की थी, जिसका आज समापन होगा.
रायपुर : सेजबहार से गांधी विचार पदयात्रा शुरू हो गई है जो डूंडा, संतोषी नगर होते हुए गांधी मैदान में समाप्त होगी. इस मौके पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसमें पूरे प्रदेश से लोग शामिल होंगे.
सेजबहार से शुरू हुई पदयात्रा में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, सांसद छाया वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं.
पदयात्रा के बीच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर जिले के डुंडा ग्राम पहुंचेंगे. बघेल वहां 'गांधी विचार पदयात्रा' में शामिल होंगे. इसके बाद यह पदयात्रा संतोषी नगर, संतोषी नगर चौक, टिकरापारा थाना, हरदेव लाल मंदिर, कालीबाड़ी, बूढ़ापारा बिजली ऑफिस मार्ग से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगी, जहां एक सभा के बाद कार्यक्रम का समापन होगा.