छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों को शौर्य पदक, 8 विभूतियों को मिला राज्य अलंकरण सम्मान - विभूतियों को राज्य अलंकरण

रायपुर में चल रहे राज्योत्सव के तीसरे दिन पुलिसकर्मियों को शौर्य पदक से सम्मानित किया गया. इसके साथ अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया गया.

शौर्य पदक से पुलिसकर्मी सम्मानित

By

Published : Nov 4, 2019, 8:15 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 10:15 AM IST

रायपुर: राज्योत्सव के तीसरे दिन 8 विभूतियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और अलंकरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले चार पुलिसकर्मियों को शौर्य पदक दिया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण प्रदान किया.

पुलिसकर्मियों और विभूतियों का किया गया सम्मान

जिन चार पुलिसकर्मियों को राज्योत्सव में शौर्य पदक प्रदान किए गए उसमें उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा और आरक्षक कृषलाल साहू को मरणोपरांत शौर्य पदक से सम्मानित किया गया. शहीद वर्मा और साहू की पत्नी ने यह पदक ग्रहण किया. सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कश्यप और प्रधान आरक्षक ताती मुकेश को भी शौर्य पदक प्रदान किया गया.

इन व्यक्तियों को किया गया सम्मानित
राज्य अलंकरण के अंतर्गत सामाजिक समरसता के लिए रायपुर के रामजी लाल अग्रवाल को महाराजा अग्रसेन सम्मान और मछली पालन के लिए माना कैंप रायपुर के सुदीप दास को बिलासा बाई केंवटिन सम्मान से विभूषित किया गया. संस्कृत भाषा के लिए खैरागढ़ के प्रो. कामता प्रसाद त्रिपाठी पीयूष को संस्कृति भाषा सम्मान, पत्रकारिता के लिए रवीश कुमार को पंडित माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मक सम्मान, अपराध अनुसंधान के लिए दल्लीराजहरा थाने के निरीक्षक मनीष सिंह परिहार को पंडित लखन लाल मिश्र सम्मान और श्रम के क्षेत्र में एनटीपीसी लारा रायगढ़ और भिलाई के प्रशांत शेखर शर्मा को संयुक्त रूप से महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान प्रदान किया गया. सरगुजा के गंगाराम पैकरा को शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान और मुंगेली के अभ्यारण्य शिक्षण समिति को डॉ. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान से विभूषित किया गया.

Last Updated : Nov 4, 2019, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details