रायपुर:छत्तीसगढ़िया व्यंजनों को पसंद करने और उसका लुत्फ उठाने गढ़कलेवा जाने वालों के लिए बुरी खबर है. प्रदेश भर में छत्तीगढ़िया व्यंजनों के लिए पहचान बना चुका गढ़कलेवा 30 अक्टूबर बंद हो जाएगा. गढ़कलेवा में इसका नोटिस लगा दिया गया है. गढ़कलेवा को शासन के आदेश का हवाला देते हुए बंद किया जा रहा है.
यहां छत्तीगढ़िया मुख्यमंत्री के तौर पर पहचान बनाने वाले सीएम भूपेश बघेल समेत तमाम बड़े नेता और कई क्षेत्रों से जुड़े लोग आ चुके हैं और व्यंजनों की तारीफ भी कर चुके हैं. रायपुर में पिछले कुछ साल से गढ़कलेवा ब्रांड के रूप में उभरा है, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाने बड़ी तादाद में हर वर्ग के लोगों का जमावड़ा यहां लगा रहता है.
महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित होता है गढ़कलेवा
गढ़कलेवा महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किया जाता था. इसमें सभी प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन मिला करते हैं. जिसमें चीला, फरा, बबरा, ठेठरी, खुरमी, ऐड़सा शामिल हैं. इसके बंद होने से कई महिलाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो सकता है.