छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ी व्यंजन पसंद करने वालों के लिए बुरी खबर, बंद होगा गढ़कलेवा - छत्तीगढ़िया व्यंजन गढ़कलेवा

देश भर में छत्तीगढ़िया व्यंजनों के लिए पहचान बना चुका गढ़कलेवा 30 अक्टूबर बंद हो जाएगा. गढ़कलेवा को शासन के आदेश का हवाला देते हुए बंद किया जा रहा है.

गढ़कलेवा रायपुर

By

Published : Oct 23, 2019, 8:12 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़िया व्यंजनों को पसंद करने और उसका लुत्फ उठाने गढ़कलेवा जाने वालों के लिए बुरी खबर है. प्रदेश भर में छत्तीगढ़िया व्यंजनों के लिए पहचान बना चुका गढ़कलेवा 30 अक्टूबर बंद हो जाएगा. गढ़कलेवा में इसका नोटिस लगा दिया गया है. गढ़कलेवा को शासन के आदेश का हवाला देते हुए बंद किया जा रहा है.

बंद होगा गढ़कलेवा

यहां छत्तीगढ़िया मुख्यमंत्री के तौर पर पहचान बनाने वाले सीएम भूपेश बघेल समेत तमाम बड़े नेता और कई क्षेत्रों से जुड़े लोग आ चुके हैं और व्यंजनों की तारीफ भी कर चुके हैं. रायपुर में पिछले कुछ साल से गढ़कलेवा ब्रांड के रूप में उभरा है, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाने बड़ी तादाद में हर वर्ग के लोगों का जमावड़ा यहां लगा रहता है.

महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित होता है गढ़कलेवा
गढ़कलेवा महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किया जाता था. इसमें सभी प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन मिला करते हैं. जिसमें चीला, फरा, बबरा, ठेठरी, खुरमी, ऐड़सा शामिल हैं. इसके बंद होने से कई महिलाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो सकता है.

संस्कृति विभाग की प्लानिंग
दरअसल गढ़कलेवा के माध्य्म से संस्कृति विभाग राजस्व कमाई पर विचार कर रहा है. पिछले तीन सालों से एक महिला समूह द्वारा इसे मुफ्त में संचालित किया जा रहा था. जिसके लिए संस्कृति विभाग ने राजधानी के प्राइम लोकेशन में एक बड़ी जगह मुहैया कराई थी. विभाग इस जगह के बदले कुछ किराया वसूलने की योजना बना रहा है.

पढ़ें- 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' की थीम पर होगा राज्योत्सव

इसके लिए विभाग ने एक टेंडर भी जारी कर दिया गया है. इस टेंडर के लिए कुछ नियम और शर्तें लागू की जाएंगी और एक साल के लिए गढ़कलेवा के संचालन का अनुबंध किया जाएगा. फिलहाल टेंडर में प्रति महीने किराए की राशि का जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन गढ़कलेवा के प्राइम लोकेशन और बढ़े क्षेत्र को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये अच्छी खासी मोटी रकम हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details