रायपुर : छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के लिए मशहूर रायपुर के गढ़कलेवा को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही थी, लेकिन आपको बता दें कि गढ़कलेवा बंद नहीं हो रहा है. बल्कि शासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 'नया टेंडर जारी होने तक पुराने टेंडर पर ही काम जारी रहेगा'.
बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो चर्चा में थी. इस फोटो में गढ़कलेवा की वो तस्वीर सामने आई थी, जिसमें लिखा था गढ़कलेवा बंद होने जा रहा है. इसके बाद से ही कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर की जा रही थी. आखिरकार राज्य सरकार ने साफ कर दिया कि गढ़कलेवा बंद नहीं हो रहा है बल्कि वर्क आर्डर रिन्यूअल नहीं होने की वजह से 30 अक्टूबर को बंद किया गया था.