रायपुर :छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का गृह ग्राम कुरुदडीह में बुधवार को अंतिम संस्कार होगा. आपको बता दें कि 8 जनवरी को नंदकुमार बघेल का एक निजी अस्पताल में निधन हुआ था. मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोकाकुल बघेल परिवार से मुलाकात करके सांत्वना दी थी. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, डिप्टी CM अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव मौजूद थे.
पाटन सदन में रखा गया था शरीर :नंदकुमार बघेल का पार्थिव शरीर रायपुर के पाटन सदन में रखा गया था.जहां लोग उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे.इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल का पूरा परिवार मौजूद था.भूपेश बघेल की बहन के विदेश से आने के बाद नंदकुमार बघेल का अंतिम संस्कार बुधवार को होना है.
जातिवाद के खिलाफ थे नंदकुमार :छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुरुदडीह गांव के मूल निवासी नंद कुमार बघेल हमेशा से ही जातिवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते आए हैं. प्रगतिशील किसान माने जाने वाले नंदकुमार बघेल ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों के लिए अपना पूरा जीवन दे दिया.इस दौरान वो चुनाव भी लड़े लेकिन कामयाबी नहीं मिली.