छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूतों को दी गई अंतिम विदाई - शहीद दीपक भारद्धाज

बीजापुर नक्सली हमले में 22 वीर जवान शहीद हो गए. सोमवार को शहीद जवानों का पार्थिव शव उनके गृहग्राम भेजा गया.राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूतों को अंतिम विदाई दी गई.

FUNERAL OF martyrs IN CHHATTISGARH
राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूतों को दी गई अंतिम विदाई

By

Published : Apr 5, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 9:40 PM IST

रायपुर: बीजापुर नक्सली हमले में 22 वीर जवान शहीद हो गए. जबकि 31 जवान घायल हैं. शहीदों में छत्तीसगढ़ के भी कई वीर सपूत हैं. जिन्हें नम आंखों से विदाई दी गई. ये तस्वीरें बीजापुर नक्सल हमले में शहीद इंस्पेक्टर दीपक भारद्धाज की है. महज 30 साल की उम्र में दीपक ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. नक्सलियों को करारा जवाब देते हुए वह वीरगति को प्राप्त हो गए. जैसे ही दीपक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास पहुंचा. परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया. आंखों में आंसू लिए और हाथों में आरती की थाली लेकर उनकी पत्नी ने उन्हें आखिरी बार नम आंखों से विदाई दी .इस तस्वीर को जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गई. पूरा माहौल गमगीन हो गया. उसके बाद शहीद दीपक अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. शहीद दीपक भारद्वाज के पिता राधेलाल भारद्वाज ने चिता को मुखाग्नि दी.

राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूतों को दी गई अंतिम विदाई

नम आंखों से कांकेर के लाल को दी गई अंतिम विदाई

बीजापुर नक्सली हमले में कांकेर के लाल रमेश जुर्री ने सर्वोच्च बलिदान दिया. देश की खातिर उन्होंने अपने प्राणों की आहूति दे दी. पूरा इलाका रमेश जुर्री अमर रहे के नारों से गूंज उठा. शहीद के पार्थिव शरीर को बाइक रैली के साथ हाथों में तिरंगा लिए गांव के युवाओं ने सलामी स्थल तक पहुंचाया.जहां जवान को सलामी दी गई. शहीद के शव को रीति रिवाज के साथ दफन कर दिया गया. इस मौके पर शहीद की मां और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था. नम आंखों से रमेश जुर्री को अंतिम विदाई दी गई.

राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूतों को दी गई अंतिम विदाई

जब शहीद दीपक के पार्थिव देह की पत्नी ने उतारी आरती, रो पड़ा हर शख्स

गरियाबंद ने वीर सपूत को किया नमन

बीजापुर नक्सली हमले के शहीदों में गरियाबंद के मोहदा गांव के सुख सिंह फरस भी हैं. जैसे ही सुख सिंह का पार्थिव देह गरियाबंद पहुंचा पूरा शहर गमगीन हो गया. हजारों लोग ने तिरंगा चौक में शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. लोगों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर शहीद वीर जवान सुख सिंह को श्रद्धांजलि दी.

राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूतों को दी गई अंतिम विदाई

राजनांदगांव के सपूत को अंतिम विदाई

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में राजनांदगांव के सपूत जगत राम शहीद हो गए. शहीद जवान का पार्थिव देह सोमवार को उनके गृह ग्राम आलीखूंटा पहुंचा. जहां जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर समेत ग्रामीणों ने शहीद को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया.शहीद जगतराम को उनके 18 वर्षीय पुत्र दुर्गेश ने मुखाग्नि दी. शहीद जगतराम कंवर के अंतिम संस्कार में जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. सभी ने नाम आंखों से उनकी शहादत को नमन करते हुए शहीद को अंतिम विदाई दी गई.

राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूतों को दी गई अंतिम विदाई

शहीद रमेश जुर्री को नम आंखों के साथ दी गई अंतिम विदाई

रायकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के बनियागांव के रहने वाले डीआरजी जवान श्रवण कश्यप का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके गृहग्राम पहुंचा. यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ जनप्रतिनिधियों और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. श्रवण कश्यप जिला पुलिस बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे, जिसके बाद उन्हें डीआरजी में तैनात किया गया था.

राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूतों को दी गई अंतिम विदाई
Last Updated : Apr 6, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details